प्रवीन दत्तौड़, सांपला :
गांव नोन्नद में गुरुवार शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के तत्काल बाद सांपला थाना पुलिस व एसएफएल की टीम मौके पर पहुचीं। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये रोहतक पीजीआई पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नोन्नद पाकस्मा मार्ग पर बनी वेल्डिंग शॉप के पास झाड़ियों से दुर्घन्ध आ रही थी। इसी को देखने ग्रामीण जब झाड़ियों में घुसे तो वहां एक शव दिखाई दिया। शव की पहचान सोनीपत जिले के गांव गोरड निवासी करीब 51 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक मानसिक रूप में बीमार चल रहा था। हालाकिं मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं । जहां शव मिला इसके पास ही गांव का आबाद एरिया भी लगता हैं। शव कई दिन पुराना लग रहा हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।