प्रवीन दतौड़, सांपला:
गांव पाकस्मा निवासी सचिन ने गांव के ही अजय, प्रवीन सहित अन्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। सांपला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सचिन ने बताया कि उसने गांव के शराब ठेके में हिस्सेदारी ले रखी है। इस बात को लेकर आरोपी उससे रंजिश रखने लगे। पीड़ित के अनुसार जब वह अपने ठेके पर मौजूद था तो आरोपी उसके पास आए और गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।