सांपला : बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल

0
392
Sampla
Sampla

प्रवीन दतौड़, सांपला :
एरिया में हो रही लगातार बारिश ने प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल दी है। गांव कुलताना स्थित  श्माशन घाट के रास्ते में बारिश के पानी का जमावड़ा बना हुआ है, तो कंसाला में स्कूल जाने का रास्ता बारिश के चलते बाधित हो गया है। कमोबेश यहीं हाल अन्य ग्रामीण एरिया का भी बना हुआ है। गांव गिझी, समचाना के तालाब ओवर फ्लो होने के चलते तालाब का गंदा पानी घरों में घुस रहा है। जिसके चलते अब एरिया में महामारी फैलने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। हालांकि कुछ ग्रामीण एरिया में प्रशासन द्वारा गंदा पानी निकालने के लिए पंप सैट भेजने का दावा किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि बिना अन्य जरूरी सामान व डीजल तेल के अभाव में ये पंप सैट सफेद हाथी साबित हो रहे है। गांव दतौड़ का लखमीचंद पार्क बारिश के चलते तालाब में बदल गया है। गांव अटायल का दादा देईपाल धाम तक बारिश का पानी पहुंच गया है। जिसके चलते मन्दिर जाने वाले श्रृदालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जब इस बारे में एसडीएम श्वेता सुहाग व बीडीओ सुमित से सपंर्क करना चाहा तो उन्होने फोन नहीं उठाया ।