सांपला : चालक गाड़ी में सोता रहा, चोर चोरी कर ले गए 200 बाक्स दवा

0
361
Thief
Thief
प्रवीन दतौड़, सांपला :
गांव हसनगढ़ स्थित जानसन एंड जानसन कंपनी के पास खड़ी गाड़ी से करीब दो सौ बाक्स दवा चोरी हो गई। चोरी की वारदात के समय गाड़ी चालक वाहन में ही सोने की बात कह रहा है। गाड़ी मालिक कलानौर के गांव सांघहेड़ा निवासी देवेंद्र ने घटना के दो दिन बाद पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सांपला थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देवेंद्र ने बताया कि 28 जुलाई को उसकी गाड़ी भिवानी से हसनगढ़ जानसन एंड जानसन कंपनी की दवा लेकर पहुंची। काफी रात होने के कारण कंपनी ने अनलोड करने से मना कर दिया। जिस कारण गाड़ी चालक जम्मू एंड कश्मीर के राजौरी निवासी नदीम राजा ने कं पनी के साइड में गाड़ी को खड़ा कर दिया। इसके बाद चालक गाड़ी में ही सो गया। लेकिन सुबह जब उसकी नींद खुली और उसने गाड़ी चेक की तो उसमें रखी करीब एक लाख रूपए की दवा नदारद मिली। काफी तलाश के बाद भी जब दवा का कोई पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पहले भी कई बार हो चुकी ऐसी वारदात
हसनगढ़ एरिया में गाड़ी से माल चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इसी प्रकार चोरी की वारदातें होती रही है। सभी चोरी की वारदातों का रिकार्ड खंगाला जाए तो एक समान थ्योरी नजर आती है। हर बार कंपनी के पास खड़ी गाड़ी से ही उस समय चोरी होती है,जब चालक भी गाड़ी में या आसपास ही मौजूद होता है। वहीं औद्योगिक एरिया होने के कारण वहां वाहनों  की काफी कतारे खड़ी रहती है। रातभर चहल कदमी भी काफी दिखाई देती है। इसके बावजूद भी लगातार इस प्रकार चोरी की वारदात होना अपने आप में कई प्रकार के संदेह पैदा करता है।