प्रवीन दतौड़, सांपला :
भारत को अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल दिलवाने वाले अमित खत्री के स्वागत समारोह में बुधवार जनसैलाब उमड़ा। अमित ने केन्या के नारोबी में भारत की तरफ से भाग लेते हुए दस हजार मीटर रेस में पदक हासिल किया था। हालांकि नौ हजार मीटर तक खत्री आगे रहा लेकिन समय में वह अपनी लह बरकरार नहीं रख सका। शाम करीब 6 बजे पदक विजेता एथलेटिक्स अपने स्कूल एसएमपी पहुंचा। जहां डा. परमवीर अहलावत, डा. विपिन बंसल, सीए मनीष गोयल, राकेश कुमार, अमित ओहल्याण सहित स्कूल स्टाफ ने उनका स्वागत किया। वहीं युवा एथलेटिक्स के साथ उनके स्कूल सहपाठियों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। डा.परमवीर ने कहा कि यह स्कूल के साथ पूरे एरिया के लिए गर्व की बात है कि अमित ने तमाम विपरित परिस्थिती के बावजूद पदक प्राप्त किया। डा.विपिन बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश की खेल नीति समस्त भारत के अन्य प्रदेशों से अच्छी है।