सांपला : सोनू हत्याकांड : परिजनों ने किया रोड जाम

0
301

प्रवीन दतौड़, सांपला :
सोनीपत-रोहतक मार्ग स्थित गांव कंसाला में गुरूवार ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया। जाम लगाने वालों में महिलाओं की भी काफी तादाद रही। जाम लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। आईएमटी थाना प्रभारी अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने के लिए ग्रामीणों को समझाने लगा। लेकिन ग्रामीण जाम खोलने पर राजी नहीं हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि सोनू की हत्या में शामिल आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकडने की बजाए उनको शह देने का काम कर रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पहले जिन आरोपियों को पकड़े जाने की बात कह रही थी उनके साथ भी सांठसांठ करके कोर्ट में पेश किया गया। जिससे पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक सोनू के परिजनों को पुलिस सुरक्षा भी नहीं दी जा रही। आरोपियों के खुलेआम घुमने से परिजनों को भी जान का खतरा बना हुआ है। आपको बता दे कि 9-10 की रात को शराब ठेके साथ स्थित दुकानदार सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक सोनू के चचेरे भाई सुनील की शिकायत पर गांव के ही निरन्जन उर्फ नैन, आन्नद,जोगेंद्र, सुनील सहित 7 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी सभी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं।