प्रवीन दतौड़, सांपला
रेलवे विभाग ने प्रवासी भारतीयों को रेल यात्रा में होने वाले भारी भरकम खर्च को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब बिहार,बंगाल सहित अन्य प्रदेशों से रोजगार की तलाश में हरियाणा ,पंजाब सहित एनसीआर में आने वाले यात्री दुरांतो एक्सप्रेस के नॉन एसी चेयर कार में सामान्य श्रेणी की यात्रा का लाभ ले सकेेंगे । अभी तक एक हजार किमी.से अधिक की यात्रा का किराया तय नहीं था। जिस कारण यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ता रहा । इसी समस्या को देखते हुए रेलवे ने किराया सूची जारी कर दी है। दुरांतो एक्सप्रेस में अब नॉन एसी चेयर कार में यात्रा करने वाले यात्रियों को 2951 से 3000 किमी.का किराया महज 704 देना होगा । वहीं पांच हजार किमी.तक का किराया 1006 रूपए तय किया गया है। हालांकि जो दुरांतो पूर्णतय वातानुकूलित दौड रही हैं, उनमें अभी इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा । एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब में बड़ी संख्या में मजदूर काम की तलाश आते हैं। जिसका सीधा फायदा अब इनको मिलेगा । वहीं रेलवे की आय में भी इजाफा होगा । नॉन एसी चेयर का डिब्बा उन्हीं दुरांतो में जरूरतनुसार लगाया जाएगा जिनमें पहले से ही स्लीपर का डिब्बा लगा हुआ है।
इस तरह से समझें किराया
किलोमीटर नान एसी चेयर कार किराया
991 – 1000 339
1001- 1025 346
1476- 1500 446
1501- 1525 453
1976- 2000 558
2001- 2025 562
2026 -2050 564
2476- 2500 630
2501- 2550 640
2951- 3000 704
3001- 3050 714
3451- 3500 782
3501-3550 790
3951- 4000 866
4051- 4100 870
4451- 4500 932
4501- 4550 947
4901- 4950 998
4951- 5000 1006