प्रवीन दतौड़/आज समाज डिजिटल, सांपला: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी आलोक इंदौरा, दिनेश,वंशिका,कार्तिक देव का रविवार सांपला पहुंचने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें : किसानों का आंदोलन जारी रहेगा : चमेल सिंह

हरियाणा की तरफ से खेलते हुए आलोक इंदौरा


Sampla Players Hoisted The Flag In Goa

स्वागत समारोह में सांपला चैयरपर्सन पूजा इंदौरा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरक्त किया । कोच विकास व संदीप ने बताया कि गोवा के पणजी में 5 से 8 मई के बीच क्वान की डो फैडरेशन द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें हरियाणा की तरफ से खेलते हुए आलोक इंदौरा ने माइनस 60 किग्रा.भार वर्ग में केरला के खिलाड़ी को हराया । तो वही दिनेश ने आसाम के खिलाड़ी को पटकनी देते हुए गोल्ड पदक अपने नाम किये ।

कस्बे में खिलाड़ियों की कमी नहीं

वंशिका व कार्तिक देव ने ब्रांज पदक जीत कस्बे का नाम देश के पटल पर लिखा । कोच विकास ने कहा कि कस्बे में खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। लेकिन बेसिक इंफ्रास्ट्रचर की कमी के चलते खिलाडिय़ों की उचित तैयारी नहीं हो पा रही । उन्होने मांग की कि कस्बे के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में ताइक्वांडो खिलाडिय़ों के लिए सरकार सामान व जगह उपलब्ध करवाए तो ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भी विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री ने ओमैक्स सिटी में पुलिस चौकी खोलने के दिए आदेश

यह भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में शहीद भगत सिंह पर हुआ विस्तार व्याख्यान

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली पहुंचकर किया नमन

Connect With Us : Twitter Facebook