प्रवीन दतौड़/आज समाज डिजिटल, सांपला: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी आलोक इंदौरा, दिनेश,वंशिका,कार्तिक देव का रविवार सांपला पहुंचने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें : किसानों का आंदोलन जारी रहेगा : चमेल सिंह
हरियाणा की तरफ से खेलते हुए आलोक इंदौरा
स्वागत समारोह में सांपला चैयरपर्सन पूजा इंदौरा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरक्त किया । कोच विकास व संदीप ने बताया कि गोवा के पणजी में 5 से 8 मई के बीच क्वान की डो फैडरेशन द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें हरियाणा की तरफ से खेलते हुए आलोक इंदौरा ने माइनस 60 किग्रा.भार वर्ग में केरला के खिलाड़ी को हराया । तो वही दिनेश ने आसाम के खिलाड़ी को पटकनी देते हुए गोल्ड पदक अपने नाम किये ।
कस्बे में खिलाड़ियों की कमी नहीं
वंशिका व कार्तिक देव ने ब्रांज पदक जीत कस्बे का नाम देश के पटल पर लिखा । कोच विकास ने कहा कि कस्बे में खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। लेकिन बेसिक इंफ्रास्ट्रचर की कमी के चलते खिलाडिय़ों की उचित तैयारी नहीं हो पा रही । उन्होने मांग की कि कस्बे के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में ताइक्वांडो खिलाडिय़ों के लिए सरकार सामान व जगह उपलब्ध करवाए तो ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भी विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री ने ओमैक्स सिटी में पुलिस चौकी खोलने के दिए आदेश
यह भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में शहीद भगत सिंह पर हुआ विस्तार व्याख्यान
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली पहुंचकर किया नमन
Connect With Us : Twitter Facebook