सांपला : भतीजे के साथ हादसे की बात कह वृद्ध से ठगे एक लाख रूपए

0
249
fraud
fraud

प्रवीन दतौड़, सांपला :

पीएनबी बैंक से पैंशन लेने जा रहे वृद्व सांपला निवासी आजाद से ठग ने करीब एक लाख रूपए ठग लिए। पीड़ित ने हादसे की झूठी कहानी पर विश्वास करते हुए तत्काल पोस्ट आफिस के बचत खाते से पैसा निकाल ठग को दे दिया लेकिन घर जाने के बाद पीड़ित वृद्ध को मामले की सच्चाई पता चली। बाद में पीड़ित ने पूरे मामले से सांपला थाना पुलिस को अवगत करवाया । पुलिस ने पीड़ित वृद्व की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि वह गुरूवार को सांपला के झज्जर रोड स्थित पीएनबी बैंक से पैंशन लेने जा रहा था। इसी बीच एक युवक भागता हुआ उसके पास आया । युवक ने पीड़ित को बताया कि उसके साथ हादसा हो गया है। इलाज के लिए तत्काल एक लाख रूपए की आवश्यकता है। वद्ध ने ठग की बातों पर विश्वास करते हुए तत्काल पोस्ट आफिस से एक लाख रूपए निकाल कर दे दिए लेकिन घर आने के बाद भतीजे का हालचाल जानने के लिए फोन किया तो मामले की सच्चाई का पता चला। अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।