प्रवीन दतौड़, Sampla News:
एशियाई खेलों के लिए सबसे कम उम्र में क्वालीफाई कर चुकी स्टार खिलाड़ी उन्नति हुड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने के जब स्कूल पहुंची तो उसका वैसा ही बर्ताव था, जैसा अन्य छात्राओं का होता है।
अंडर 15 अंडर 17 व अंडर 19 में सिंगल व डबल दोनों में स्टेट चैंपियन उन्नति हुड्डा रोहतक स्थित डीजीवी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा है।

खिलाड़ी का बातचीत करना एकदम शालीन

स्कूल की प्राचार्य डा. सविता ने बताया कि उसमें सीखने की ललक है, शायद यही उसकी सफलता का सबसे बड़ा राज है । जितनी खूबसूरती उसके खेल में है ,उतनी ही खूबसूरती उसके व्यक्तित्व में है। पढ़ाई में अव्वल होन के साथ लिखाई भी बहुत ही खूबसूरत है।

एकाएक सुर्खियों में आने के बाद भी खिलाड़ी सुंदर और शालीन तरीके से बातचीत करती है। युवा खिलाड़ी खेलों के लिए भले ही बाहर जाती हो लेकिन वापस आते ही स्कूल जरूर आती है और सबसे बड़ी बात यह है कि उसकी गैर हाजरी में जो पढ़ाई हुई है पहले उसे कवर करती है।

स्कूल में सेल्फ डिफेंस सीखेगी उन्नति हुड्डा

बदलते समय के अनुसार युवाओं को सेल्फ डिफेंस सीखना बेहद जरूरी है। विशेष तौर पर छात्राओं को । ये बात युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने कही । उन्होने कहा कि वह स्वंय भी स्कूल में चलाए जा रहे सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम में भाग लेकर इसके गुर सिखेगी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल