इस्माईला की बेटी तनिशा ने जीती एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप

0
268
Tanisha Won the Asian Wrestling Championship
Tanisha Won the Asian Wrestling Championship

आज समाज डिजिटल, सांपला:
बहरीन देश में आयोजित एशियन चैंपियनशिप-2022 में गांव इस्माईला की 13 वर्षीय बेटी तनिशा ने रेसलिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए तनिशा के घर पहुंचने पर चुलियाणा मोड़ पर स्थित अशोक अखाड़े में स्वागत किया गया।

जापान की खिलाड़ी को दी थी शिकस्त

Tanisha Won the Asian Wrestling Championship
Tanisha Won the Asian Wrestling Championship

प्रदीप अहलावत ने बताया कि समाजसेवी राजेश जैन और बाबा कालिदास महाराज ने तनिशा का भव्य स्वागत कर उसे आशीर्वाद दिया। अखाड़ा संचालक अशोक पहलवान, एनआईएस कोच संजय और अंतर्राष्ट्रीय कोच राजबीर ने बताया कि तनिशा ने 33 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में जापान की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस जीत का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत तथा खेल के प्रति विशेष रुचि को जाता है।

समाजसेवियों ने की तनिशा प्रतिभा की तारीफ

समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि हमारी बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वे अब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने कहा कि तनिशा अगर ऐसे ही मेहनत करती रही तो जल्द ही विश्व विजेता पहलवान बन सकती है। खिलाड़ी तनिशा ने बताया कि उसने इस चैंपियनशिप में अपना पूरा जोर लगा दिया था। कड़े मुकाबलों के बीच उसे यह उपलब्धि हासिल हुई है।

जिसका श्रेय अशोक पहलवान व कोच संजय को जाता है। तनिशा ने आशा व्यक्त की कि वह आगे भी इसी तरह से कड़ी मेहनत करके देश का नाम रोशन करती रहेगी। ज्ञातव्य रहे कि तनिशा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल चुलियाणा में आठवीं कक्षा की छात्रा है तथा पिछले 3 वर्षों से रेसलिंग के लिए प्रैक्टिस कर रही है। तनिशा की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.