प्रवीन दतौड़, Sampla News: 
दिल्ली – रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित इस्माइला ओवर ब्रीज पर रविवार तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी दी। हादसे में स्कूटी सवार गांव कुलताना निवासी सुनीता की मौत हो गई। जबकि चालक अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को रोहतक पीजीआईएमएस पहुंचाया गया

राहगीरों की सहायता से घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआईएमएस पहुंचाया गया। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अशोक के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फिजियोथेरेपी गांव आ रहा था दंपति

घायल अशोक के अनुसार वह जसौर खेड़ी स्थित कॉलेज में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। रविवार वह अपनी पत्नी को रोहतक चिकित्सक के पास फिजियोथेरेपी करवाने के बाद स्कूटी पर सवार होकर गांव आ रहा था। जब इस्माइला ओवर ब्रीज के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। अचानक हुए हादसे के बाद उसकी  पत्नी  सुनीत रोड किनारे बने डिवाइडर से जा टक्कराई। जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। जबकि वह संतर में गिर गया । हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।