हसनगढ़ फैक्ट्री से करीब पौने दो लाख रुपए का सामान चोरी

0
476
Two and a half lakh rupees stolen from money transfer center
Two and a half lakh rupees stolen from money transfer center

प्रवीन दतौड़, Sampla News:
गांव हसनगढ़ स्थित एक फैक्ट्री से करीब पौने दो लाख रूपए कीमत का सामान चोरी हो गया। हालांकि फैक्ट्री में सामान की सुरक्षा के लिए दो सिक्युरिटी गार्ड भी नियुक्त है। सांपला थाना पुलिस ने फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज रंगलाल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रंगलाल ने बताया कि ट्रासरेल लाईटिंग फैक्ट्री में स्टोर इंचार्ज है। तीन अगस्त को कटीले तार को काट कर चोर उसकी फैक्ट्री में घुस गये। चोर करीब पौने दो लाख रूपए कीमत का सामान चोरी कर ले गये । जबकि सामान की सुरक्षा के लिए सीआईएसएस द्वारा दो सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये गये है।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.