- साढ़े पांच साल पहले एडीसी ने सरपंच को बुला जम़ीन हरियाणा विकास प्राधिकरण के नाम करवाने को बोला
- जम़ीन के बदले सरपंच ने रखी थी तीन मांग ,जिनका नहीं हुआ आज तक कोई समाधान
प्रवीन दतौड, Sampla News:
कस्बे के दिल्ली रोड़ स्थित रहबरे आज़म दीनबंधु चौ.छोटूराम स्मारक परिसर की सात एकड़ जम़ीन दस साल बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत के नाम है। परिसर को 2011 में करोड़ों रूपये की लागत से बनाया गया था। 2012में परिसर का एक भवन आर्केलॉजी को हैंडऑवर कर दिया गया। जिसमें दिनबंधु चौ.छोटूराम से जुड़ी स्मृतियां रखी गई। वहीं दूसरे भवन को हरियाणा टूरिज्म कार्पो. को दिया गया। जिसमें दीनबंधु चौ.छोटूराम टूरिस्ट कांपलेक्स बनाया गया। टूरिस्ट कांपलेक्स को लगातार हो रहे घाटे के चलते बंद कर दिया गया। लाखों रूपए की लागत से बना कांपलेक्स अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
पंचायत की तीन मांगे नहीं मानी इस लिये नहीं करवाई ज़मीन नाम
केंद्रीय मंत्री भूल गया वायदा
तालाबों का गंदा पानी पीने से बिमार
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत