Sampla News In Hindi बेसहारा मवेशियों को मिले स्वच्छ जल, स्वंयसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

0
395
Sampla News In Hindi

Sampla News In Hindi

प्रवीन दतौड़, सांपला
कस्बे में बेसहारा घुमने वाले मवेशियों को पीने का स्वच्छ जल मिले। इसके लिए रविवार स्वंयसेवकों ने जागरूकता अभियान चलाया। दूकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया। ताकि तालाब किनारे व रोड के पास बनी खोल (हौद) में पड़ी प्लास्टिक की थैली हवा के साथ उडक़र मवेशियों के पानी में न गिरे ।

इस बारे में जानकारी देते हुए जनप्रयास सेवा समिति के अध्यक्ष सुंदर ओहल्याण ने बताया कि कस्बे में दो गोशाला होने के बाद भी काफी संख्या में मवेशी बेसहारा घुमते रहते है। प्लास्टिक का कचरा हवा के साथ हौद में जा गिरता है। जिससे हौद के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती और मवेशियों का पानी खराब होने लग जाता है।

वहीं कई मवेशी पानी के साथ प्लास्टिक का कचरा भी निगंल जाते है। जिससे इन मवेशियों के स्वास्थ्य पर विपरित असर होता है। और कुछ समय बाद मवेशी बीमार पड़ जाते है। मानव के साथ मवेशियों को भी शु्रद्व पेजल मिलने का हक प्रकृति द्वारा दिया गया है।

Sampla News In Hindi

Read Also : Roadshow Of Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann In Amritsar अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान पहुंचे अमृतसर

Read Also : Yogi Adityanath To Meet PM Modi, Amit Shah यूपी की बड़ी जीत के बाद आज दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ

Connect With Us : Twitter Facebook