- पहले भी हो चुकी चारे की कमी से गोशाला शिफ्ट
- डेढ़ साल के बाद भी नहीं मिला गोशाला संचालन सर्टिफिकेट
प्रवीन दतौड़, Sampla News:
कस्बे के बेरी रोड स्थित श्री राधा कृष्ण गोशाला पर चारे की कमी के बादल छा गये । करीब 200 गोवंशो के लिए महज चार दिनों का चारा बचा हुआ है। करीब दो एकड़ मे बनी गोशाला को नगरपालिका द्वारा जनवरी 2021 में गऊ मां ट्रस्ट को संचालन के लिए दिया गया था।
नहीं मिल पा रही सरकार से सहायता
डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ट्रस्ट को नगरपालिका द्वारा लिखित में संचालन का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। इस कारण गो सेवा आयोग व सरकार से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही । कस्बे को कैटल फ्री बनाने के लिए नगरपालिका ने पहले भी गोशाला का संचालन शुरू किया । लेकिन चारे की कमी के चलते गोशाला को डीघल गोशाला में शिफ्ट करना पड़ा । अब एक बार फिर गोशाला पर चारे का संकट छा गया है।
फंड की कमी से लेबर काम छोड़ गई
गोशाला के कैशियर दीपक आर्य ने बताया कि एक चिकित्सक सहित पांच लेबर काम करते थे। लेकिन चंदे पर आश्रित गोशाला में फिलहाल ज्यादा दानी सज्जन आगे नहीं आ रहे । जिस कारण लेबर व चिकित्सक को समय पर पैगार नहीं दी जा सकी । जिसक चलते वे काम छोड़ कर चले गये ।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के बैन एसवाईएल गीत पर नई सूचना, इसे पढ़ें
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान