सांपला: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नेहरू युवा केंद्र ने दतौड़ में चलाया अभियान

0
512
Running a cleanliness campaign in village Datour
Running a cleanliness campaign in village Datour

प्रवीन दतौड़,सांपला
गांव दतौड़ में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया । अभियान नेहरू युवा केंद्र व युवा एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार ने संयुक्त रूप से चलाया । अभियान के तहत अटायल रोड स्थित भगवान परशुराम आश्रम  सांपला रोड स्थित पीएचसी पर पौध रोपण के अलावा स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए विजय कौशिक ने बताया कि  एक अगस्त से 15 अगस्त के बीच भारत  सरकार के युवा एंव खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छता एंव पर्यावरण  संरक्षण के लिए पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

जिसके तहत लोगों को पर्यावरण एंव स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा। रोहतक जिला कार्यक्रम अधिकारी आशिष सांगवान के अनुसार सांपला खंड,कलानौर खंड,लाखनमाजरा,महम खंड के ज्यादातर गांव को कवर किया जा चूका है। इस अवसर पर राकेश शर्मा,गोपाल भारद्वाज,पवन ,हरिओम,हवासिंह,हरिप्रकाश,प्रंशात ,बिमला देवी,प्रमिला सहित अन्य उपस्थित रहे ।