सांपला: विवाहिता ने जेठानी पर लगाया पति को भड़काने का आरोप, केस

0
328
fir
fir

प्रवीन दतौड़, सांपला:

आईएमटी थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले एक गांव की विवाहिता ने अपनी जेठानी नीलम ,पति नवरत्न व रविंद्र पर लांछन लगाने ,मारपीट करने व दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब आठ माह पहले रोहतक माता दरवाजा निवासी नवरत्न से हुई थी । आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद उसका पति शराब के नशे में घर आता और गाली गलौच करने के अलावा मारपीट भी करता । इस से तंग आकर पीड़िता ने महिला सैल को शिकायत दी। महिला सैल ने दोनो पक्षों के बीच समझौता करवा पीड़िता को सुसराल भेज दिया । लेकिन दो रोज के बाद ही उसकी जेठानी ने उस पर लांछन लगाना शुरू कर दिया । इसके लिए उसकी जेठानी ने किसी दूसरे लडके से उसके पति के पास फोन करवा उसके चरित्र पर उंगली उठाई। हालांकि इस झुठी बात को कुूछ ही समय बाद पटाक्ष भी हो गया । लेकिन उसके पति ने लांछन को सच्चा मान उसे घर से निकाल दिया । अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।