सांपला : अवैध रूप से कट लगाकर की जा रही थी सिंचाई, मामला दर्ज

0
268
fir
fir

प्रवीन दतौड़, सांपला :

इस्माइला स्थित न्यू इस्माइला माइनर में अवैध कट लगाकर किसान खेत की सिचाई कर रहा था। जब नहरी विभाग के कर्मचारियों ने ऐसा करने से रोका तो आरोप है किसान उनसे उलझ गया। बाद में कर्मचारियों ने पूरे मामले से आला अधिकारियों का अवगत करवाया। नहरी विभाग ने मामले की जानकारी सापंला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने नहरी विभाग की शिकायत के आधार पर गांव इस्माइला निवासी सुरेश सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नहरी विभाग के अनुसार गत माह की सात जून को न्यू इस्माइला माइनर में अवैध रूप से कट लगाकर आरोपी खेत में सिचाई कर रहा था। जब कर्मचारियों ने ऐसा करने से रोका तो वह उनसे उलझने लग गया। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।