सांपला : आईएमटी बम विस्फोट में घायल बिजली मैकेनिक को बीस दिनों बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

0
371

प्रवीन दतौड़, सांपला :
खरावड़ पुलिस चौकी के पास आईएमटी फेज दो में करीब बीस दिनों पहले घायल 31 वर्षीय बिजली मैकेनिक राजकुमार को हस्पताल से छुट्टी मिल गई। घायल का दिल्ली के एक निजी हस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि हादसे के बाद घायल की बांय आंख की रोशन चली गई है। जबकि चिकित्सकों को अभी भी रोशन वापिस आने की उम्मीद है। आपको बता दे 31 जुलाई को आईएमटी स्थित मन्दिर के पास लगे हैंपपंप के पास रखी पालीथिन में विस्फोट हो गया था। हादसे के समय राजकुमार अपने अन्य साथियों के साथ घुमने आईएमटी गया था। नल के पास कचरे को हटाने के दौरान पॉलिथीन बैग में धमाका हुआ। बीस दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है।