सांपला: State Polytechnic Institute में होनहारों को किया सम्मानित

0
478
प्रवीन दतौड़, सांपला:
 State Polytechnic Institute में बृहस्पतिवार को विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ। संस्थान के प्राचार्य प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुए समारोह में संस्थान के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनका चयन संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान विभिन्न कंपनीयों में चयन हुआ है। प्रचार्य प्रदीप कुमार ने होनहारों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि संस्थान लगातार विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए तैयार रहती है। उन्होनें बताया कि संस्थान में सिविल इंजिनियरिंग,मैकेनिकल,इलेक्ट्रानिक्स,कम्यूनिकेशन,केमिकल सिविल व आर्किटेक्चरल इंजिनियर की 360 सीट हैं। उनका कहना था कि संस्थान में बची हुई सीटो पर दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।