प्रवीन दतौड़, सांपला :
Sampla Grain Market: सांपला अनाज मंडी में दोपहर बाद दो आढ़तियों के बीच लोडिंग को लेकर विवाद हो गया । विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक आढ़ती ने दूसरे पर हवाई फॉयर कर दहशत फैला दी।
Read Also : धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी: Two Accused Arrested
अनाज मंडी में बना अफरा तफरी का माहौल (Sampla Grain Market)
हवाई फॉयर होने के बाद अनाज मंडी में अफरा तफरी का माहौल बन गया । बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आढ़ती को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले के बारे में कुछ भी बताने से बचती नजर आई । जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर बाद सांपला अनाज मंडी में किसानों का तांता लगा हुआ था। इसी बीच दुकान नंबर 83 के मालिक कुलताना निवासी कप्तान व दुकान नंबर 60 के मालिक गांव मांडोठी निवासी यशपाल उर्फ काला के बीच लोडिंग को लेकर विवाद हो गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस (Sampla Grain Market)
आरोप है कि यशपाल ने इसी बीच हवाई फॉयर खोल दिया । हवाई फॉयर होते ही मंडी में हडक़ंप मच गया । इसी बीच सूचना पाकर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची । आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि मंडी के आढ़ती दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने का प्रयास कर रहे है। फिलहाल पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है।
Read Also : वैशाखी पर्व व अंबेडकर जयंती पर आरपीएस में हुए कार्यक्रम: Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti
Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday
Connect With Us : Twitter Facebook