प्रवीन दतौड़, सांपला :
श्रेत्र  में बदमाशों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी के साथ बदमाश अब पुलिस टीम को भी निशाने पर लेने लग गए है। ऐसा ही एक मामला सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे देखने को मिला। जब पुलिस टीम खेड़ी साध पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम को घेर लिया और पिस्तोल तान दी लेकिन पुलिस टीम को सामने पाकर बदमाश भागने लगे। भागते हुए बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। सोमवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की खेड़ी साध बाइपास के पास चार युवक हथियारों से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके की तरफ रवाना हुई। जब पुलिस टीम बाइपास के पास पहुंची तो चार बदमाशों ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया। एक बदमाश ने पिस्तोल तानते हुए धमकी भरे लहजे में नकदी व अन्य सामान देने की बात कही। लेकिन इसी बीच बदमाशों को पता चल गया जिसको लुटने की योजना बनाई दरअसल वह पुलिस टीम है। तब बदमाश भागने लगे। लेकिन पुलिस ने भागते हुए बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोहतक के कुआं मोहल्ला निवासी नरेंद्र ,झज्जर के गांव सुरा किलोई निवासी नशीब, रोहतक के गांव सिसर खास निवासी सोहन व झज्जर जिले के गांव गोच्छी निवासी अतुल के रूप में हुई। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।