सांपला : खूनदान शिविर में पचास युनिट खून एकत्रित

0
397

प्रवीन दतौड़, सांपला : 

गांव कुलताना में रविवार खूनदान शिविर का आयोजन किया गया। खूनदान शिविर का आयोजन रक्दान जागृति मंच सांपला द्वारा किया गया। रोहतक पीजीआईएमएस के चिकित्सकों की टीम द्वारा खूनदान शिविर में भाग लेने वाले खूनदाताओं को जांच के बाद रक्तदान की अनुमति दी गई। स्वंयसेवक सुबेदार राजकुमार शर्मा ने बताया कि पचास युनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में खूनदाताओं के लिए खानपान का विशेष प्रबंधन ग्रामीण एंव स्वंयसेवको द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोसेवक रणबीर सिंह,बिजेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, सुबेदार कपूर सिंह, रामफल, रामकुमार गहलावत, रमेश वर्मा, कैप्टन रोहताश मलिक, सुबेदार जयसिंह, वकील सविता सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे ।