सांपला : खरावड़ पुलिस चौकी के पास थैली में रखे विस्फोटक पदार्थ से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल

0
413
electrician rajkumar
electrician rajkumar

प्रवीन दतौड़, सांपला :

राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित खरावड़ पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में विस्फोट हो गया। विस्फोट में खरावड़ गांव निवासी  बिजली मिस्त्री राजकुमार उर्फ रामे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रोहतक पीजीआई में दाखिल कराया गया है। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। खरावड गांव के सरपंच बिजेंद्र ने बताया कि सडक किनारे पुलिस चौकी से थोड़ी  दूर एक हैंडपंप लगा हुआ है। शनिवार तडके करीब छह बजे ग्रामीण घूमने गए थे। उन्होंने देखा हैंडपंप के पास एक पॉलीथिन रखा है। जब गांव का बिजली मिस्त्री राजकुमार उसे उठाकर देखने लगा तो अचानक विस्फोट हो गया। इससे उसका चेहरा व हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य ग्रामीण बाल-बाल बचे। तत्काल राजकुमार को पीजीआई ले जाया गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी। संदिग्ध विस्फोट से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। आईएमटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह  ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। बाहर से विस्फोट स्थल की जांच के लिए टीम बुलाई है। घायल के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
एफएसएल टीम घटनास्थल पर
एफएसएल टीम की प्रारंभिक जांच में विस्फोट होने के खास कारणों का पता नहीं लगा पाई है। इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी है और इसे किसी बड़ी घटना से जोडकर देखा जा रहा है। लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। बता दें इससे पहले शहर में 1997  में सिलसिलेवार ढंग से दो विस्फोट हुए थे। पहले पुरानी स4जी  मंडी में फड़ी पर विस्फोट हुआ। इसके बाद किला रोड पर रेहड़ी पर धमाके से दहशत फैल गई। जिला अदालत में अब भी यूपी निवासी अबदुल  करीम उर्फ टुंडा के खिलाफ केस चल रहा है। टुंडा गाजियाबाद की डासना जेल में न्यायिक हिरासत के चलते बंद है।