प्रवीन दत्तौड़, सांपला :

करीब पांच हजार की आबादी वाले गांव दत्तौड़ की हरिजन बस्ती के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। लगातार हो रही बारिश के चलते गांव का गंदा पानी अब बस्ती के घरों में घुस रहा है। समस्या को लेकर बस्ती निवासी लगातार आला अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा। इसी के चलते शुक्रवार को बस्ती निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ितों का नेतृत्व पूर्व सरपंच रामान्नद का कौशिक ने किया। हालांकि बस्तीवासियों के विरोध को देखते हुए ग्राम सचिव मौके पर पहुंचे और उचित समाधान का आश्वासन दिया। कौशिक ने बताया कि काफी समय पहले गरीब परिवारों को पंचायत द्वारा प्लाट अंवाटित किये गये थे। इन प्लाटों पर जरूरत मंद परिवारों ने अपने रेन बसेरे बना कर रहना शुरू कर दिया। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा बस्ती की गलियों को पक्का नहीं किया गया । जिसके चलते पानी की उचित निकासी नहीं हो पा रही । अब यहीं बारिश का पानी गली में एकत्रित होकर घरों में घुस रहा है। इस अवसर पर राजेश मेहरा, सुनील, मोहित कौशिक, दीपक, सोनू, सरोज, मंदरूप, अजित, नान्हा, डोली, संतोष, बब्लू, सुमित, मीना, अर्जून, सुरेश सहित अन्य उपस्थित रहे।