सांपला: एक चैंबर पीछे हटाने के फैसले से गतिरोध दूर

0
436

प्रवीण, सांपला: 
लघु सचिवालय में ईमारत के पीछे वकीलों के चैंबर सहित वसिका नवीस और टाइपिस्टों के खोखे आगे रखने को लेकर गतिरोध का बृहस्पतिवार को पटाक्षेप हो गया। वकीलो ने पिछले दिनों लगाया गया एक चैंबर को पीछे हटाने का निर्णय तथा तहसीलदार से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया।
गतिरोध खत्म होने के बाद अब वकील सहित अन्य वसीका नवीस पहले के स्थान पर बैठकर काम कर सकेंगे तथा शुक्रवार को वकील सहित अन्य वसीका नवीस काम पर लौट जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से चैंबर व खोखे पीछे की अपेक्षा मुख्य द्वार पर खाली जगह पर रखने के आदेश पर वकील, वसीका नवीस व टाइपिस्ट हड़ताल पर चल रहे हैं। हकीकत यह है कि पिछले दिनों एक चेंबर एसडीएम कार्यलय के नजदीक रखने को लेकर गतिरोध शुरू हुआ था। तहसील में करीब 18 चेंबर व खोखे हैं जहां दर्जनों लोग काम करते हैं। बृहस्पतिवार को आपसी सहमति से आगे डाले गए चैंबर को पीछे करने पर सहमति बनी तथा वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार से मिलकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद गतिरोध खत्म हो गया। वहीं शुक्रवार से वकीलों सहित अन्य लोग काम पर लौट आऐगें तथा लोगो को होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी।