सांपला : उधारी मांगने पर जानलेवा हमला, केस दर्ज

0
330
case-registered
case-registered

प्रवीन दतौड़, सांपला :

गांव खरावड़ निवासी अबोध ने गांव के ही हिमांशु, जगमोहन, अमन , जितेंद्र पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। आईएमटी थाना  पुलिस  ने पीड़ित की शिकायत पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित अबोध ने बताया कि कुछ माह पहले हिमांशु ने उससे कुछ रूपए उधारी के रूप में लिए थे। शुक्रवार शाम उससे हिंमाशु रास्ते में मिल गया। जब उसने अपने उधारी के पैसे मांगे तो उसने देने से मना करते हुए गाली गलौच देना शुरू कर दिया। इसी बीच अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंच गए और उस पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। किसी प्रकार उसने अपने भाई प्रबोध को घटना की जानकारी दी। इसी बीच आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। उसके भाई ने ग्रामीणों की सहायता से रोहतक पीजीआई पहुंचाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।