सांपला: स्कूटी खड़ी करने पर विवाद, दरांती से जानलेवा हमला

0
376
attacked in house
attacked in house

प्रवीन दतौड़, सांपला:
गांव समचाना में स्कूटी खड़ा करने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये । आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दंराती से जानलेवा हमला कर दिया । अचानक हुए हमले में गांव समचाना निवासी अंकित घायल हो गया । घायल को इलाज के लिए सांपला सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया । सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अंकित के बयान पर गांव के ही विजेंद्र व जतीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अंकित ने बताया कि 16 अगस्त को वह अपने ममेरे भाई गांव मदाना निवासी सुरज के साथ शाम करीब सवा छ बजे खेत में गया हुआ था। उसने अपनी स्कूटी को खेत के आम रास्ते पर खड़ा कर दिया। आरोप है कि विजेंद्र व जतीन ने उसकी स्कूटी पर ईंट से वार कर नुकशान पहुंचाने की कोशिश की । जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उस पर दंराती से हमला कर दिया । हमले में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गये । अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।