प्रवीन दतौड़, सांपला :

गांव अटायल में महर्षि दयानंद युवा समिति की तरफ से रविवार बाल गंगाधर तिलक के बलिदान दिवस पर पौध रोपण अभियान लाया गया। समिति के प्रधान प्रवेश शास्त्री ने बताया कि ये पौधे महर्षि दयानंद पार्क में लगाए गए है। पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध होता है। सृष्टि के लिए जरूरी आक्सीजन की मात्रा वातावरण में बढ़ती है। वातावरण का संतुलन बनाये रखने में  पेड़ अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए सभी को पेड़ जरूर लगाने चाहिए। इस मुहिम में समिति के सदस्यों और फौजियों ने बढ़ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर नीरज डीपी, धनराम फौजी, अमन, रविन्द्र, आकाश, नितेश, सागर, आदित्य, कपिल, शीलू फौजी, राकेश, अतुल, सुमित, अन्ना मलिक, समुन्द्र आदि मौजूद थे।