प्रवीन दतौड़, सांपला:
भालौट बिजली निगम आफिस में घुस ग्रामीणों द्वारा जेई के साथ मारपीट करने के अलावा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया । निगम के एसडीओ प्रदीप कुमार की शिकायत पर आईएमटी थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसडीओ ने बताया कि गांव भालौट निवासी संदीप उर्फ मोनू व मोहन बिजली निगम के आफिस में घुस आए । आते ही नामजद आरोपियों ने जई वजीर सिंह के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । इसके अलावा आरोपियों ने जेई को जान से मारने की भी धमकी दी । हालांकि पूरा मामला आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । अब पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी।