सांपला: फंदे पर लटका आटो चालक, मौत

0
395

प्रवीन दतौड़, सांपला:
गांव भालौट निवासी संजय ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक आटो चालक का काम करता था। मृतक की पत्नी नीलम ने अपने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप इंडिया साइनिंग कंपनी के अनुप पर लगाया । आईएमटी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अनुप के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नीलम ने बताया कि उसका पति आटो चालक का काम करता था। वह अपनी आटो में एल्युमिनियम शीशे का सामान रोहतक से अन्य शहरों में ले जाता था। 30 अगस्त को जब उसका पति दादरी सामान रख वापिस आने लगा तो रेवाड़ी के एक दुकानदार ने अनुप को देने के लिए तीन लाख रूपए उसे दिये। लेकिन बीच रास्ते में ही उसके पति को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उससे तीन लाख रूपए लुट लिए । इसकी शिकायत उसके पति द्वारा बौंद थाना में दी गई। पीड़िता का आरोप है कि अनुप ने तीन लाख रूपए देने का दबाव उसके पति पर बनाना शुरू कर दिया। वह बार -बार फोन कर पैसों दबाव बनाने लगा । जबकि उसका पति लुट की वारदात पर बार बार सफाई देता रहा । इसी दबाव के चलते उसके पति ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली । अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।