सांपला : मामूली कहासूनी के बाद घर में घुसकर किया हमला

0
354
attacked in house
attacked in house

प्रवीन दत्तौड़, सांपला :

गांव भालौठ में मामूली कहासूनी के बाद घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। आईएमटी थाना पुलिस ने पीड़ित सचिन की शिकायत पर गांव के ही सतबीर, मोहित सहित अन्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सचिन ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुरेंद्र आटो में सब्जी बेचने का काम करता है। गुरूवार शाम करीब पौने सात बजे उसका भाई जब गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था तो नामजद आरोपियों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। किसी प्रकार उसने बीच बचाव कर उस वक्त तो मामले का निपटारा कर दिया। लेकिन जब वह अपने भाई के साथ घर पहुंचा तो आरोपी जबरदस्ती उसके घर घुस आए और लाठी,जेली सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले में सुरेंद्र, भाभी सहित एक पड़ोसन भी घायल हो गई। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।