प्रवीन दतौड़, सांपला :
सांपला न्यू बस स्टैंड के पास स्थित एसएमपी स्कूल के होनहार खिलाड़ी रहे अमित खत्री (17) ने वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला सिल्वर पदक दिलवाया है। खत्री ने 10 हजार मीटर रेस वॉक इवेंट में 42 मिनट 17.94 सेकंड का समय निकाला । भारत को चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार रेस वॉकिंग इवेंट में मेडल मिला है। मूल रूप से गांव इस्माइला 11 बी निवासी अमित खत्री ने पहली बार किसी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था। अमित रेस वॉक में करीब 9 हजार मीटर तक आगे रहे ,लेकिन केन्या के हेरिस्टोन वेनयोनी ने आखिरी दो लैप में गति पकड़ी और अमित से आगे निकल स्वर्ण अपने नाम कर लिया । एसएमपी स्कूल प्राचार्य सितेंद्र कौशिक ने बताया कि कक्षा 9 से 12 वीं तक अमित उनके स्कूल का होनहार छात्र रहते हुए विश्वस्तरीय एथलेटिक्स भी रहा । खिलाड़ी ने अभाी हाल ही में 12 की परीक्षा पास की है। पदक जितने की खबर मिलते ही स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। अमित के टीचर रहे डा. परमवीर अहलावत, डा. वीके बंसल, सीए मनीष गोयल, राकेश कुमार, अमित ओहल्याण आदि का कहना है कि उनकी संस्था पढ़ाई के अलावा खेलों की तरफ भाी छात्रों को प्रेरित करने का काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि उनकी संस्था के कई विद्यार्थी जहां पढ़ाई में अग्रीण बने हुए है वहीं खेलों में भाी अपनी अलग पहचान रखते हैं।