सांपला : आर्टिका चालक पर वैगनार सवार 3 युवकों ने किया सुओं से हमला

0
361
attack
attack
प्रवीन दत्तौड़, सांपला :
अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के गेट नंबर 3 के पास वैगनार सवार 3 युवकों ने आर्टिका चालक पर बर्फ तोडने वाले सुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद आरोपी करीब 18 हजार रूपए की नगदी सहित अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए। पीड़ित गांव चुलियाना निवासी आशिष ने घटना की जानकारी आईएमटी थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात तीन वैगन आर सवार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आशिष ने बताया कि वह सीआईएल गैस कंपनी में कार चालक के तौर पर काम करता है। शुक्रवार सुबह करीब करीब पौने 8 बजे जब वह बाबा मस्तनाथ मठ के गेट नंबर दो के पास पहुंचा तो दिल्ली नंबर वैगन आर कार ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी गाड़ी का साइड ग्लास टूट गया। आरोप है कि जब वह अपनी गाड़ी का ग्लास उठाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा तो वैगन आर सवार 3 युवकों ने उस पर सुओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । अब पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी कार सवार युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।