प्रवीन दतौड़, सांपला :

सांपला में शनिवार 378 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन भारत विकास परिषद व किड्स कैसल स्कूल ने संयुक्त रूप से किया। वरिष्ठ चिकित्सक डा.विरेंद्र डबास के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने टीकाकरण किया। इस अवसर भारत विकास परिषद, सांपला से प्रधान राजेश बंसल, श्रवण बंसल, सचिन गर्ग, किडस कैसल की निर्देशिका सन्तोष कौशिक, सह निर्देशक ए एस कौशिक, शिल्पी व ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।