Aaj Samaj (आज समाज),Sampark Smart Block Program,पानीपत : नवाचारों के लिए जाने जाने वाले संपर्क फाउंडेशन द्वारा जिला सिटी मजिस्ट्रेट टिनू के अध्यक्षता में एनआईपीयूएन अभियान के अंतर्गत पानीपत जिले के 39 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट एलइडी टीवी तथा संपर्क टीवी दिया गया है, जिसके माध्यम से कक्षा कक्ष को स्मार्ट बनाया जायेगा और बच्चे टीवी के जरिए भी पढ़ाई कर सकेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 में संपर्क फाउंडेशन ने पानीपत जिले के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में यानी 39 विद्यालयों में निपुण अभियान के अंतर्गत संपर्क टीवी दिया था, जो विद्यालय के डिजीटल बोर्ड व पुराने टीवी से जुड़कर कक्षा कक्ष को स्मार्ट क्लासरूम में बदल देता है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही टीनू (सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत) का स्वागत संपर्क फाउंडेशन के जनरल मैनेजर अनिल सिंह  ने किया। कार्यक्रम के संचालक रहे पल्लवी झा ने संपर्क फाउंडेशन का विस्तृत रूप से परिचय दिया तथा संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नायर के सिद्धांतों एवं लक्ष्यों के बारे में बताया कि कैसे संपर्क फाउंडेशन कक्षा कक्ष में सही क्रम और सही ढंग से पढ़ने मे नवाचारों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला चुका है।

पल्लवी झा ने संपर्क टीवी बॉक्स की खासियत के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें कक्षा के से कक्षा 5 तक के सभी कंटेंट जो शिक्षक अपनी कक्षा कक्ष में बच्चों को पढ़ाते हैं वह सारे वीडियो फॉर्म में दिए गए हैं। सभी पाठ का वीडियो एवं ऑडियो इसमें पहले से ही फीड है। इसके बाद जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर, पानीपत राकेश कुमार ने संपर्क टीवी के बेहतरीन उपयोग के तरीके वह उसमें पाए जाने वाले रिसोर्स के बारे में अध्यापकों को अवगत कराया तथा संपर्क फाउंडेशन का सहर्ष धन्यवाद देते हुए कहा कि संपर्क फाउंडेशन हमें समय-समय पर हमारे कार्य को आसान करने के लिए सहयोग करता रहा है। साथ ही साथ उन्होंने फन विद साइंस प्रोग्राम के बारे में भी अध्यापकों को अवगत कराया तथा साइंस के संपर्क टीवी के खासियत व उसके रिसोर्स के बारे में भी बताया।

 

कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि रही सिटी मजिस्ट्रेट टीनू ने बताया कि कैसे संपर्क ने सबसे पहले हरियाणा में टीएलएम किट के माध्यम से पढ़ना और पढ़ाना आसान बनाया था और इसके बाद संपर्क टीवी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आया जिससे आज शिक्षकों को पढ़ाना एकदम आसान हो गया है, संपर्क फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे इस स्मार्ट एलइडी टीवी को हम सहृदय स्वीकार करते हैं तथा संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक विनीत नया जी का धन्यवाद देते हैं और हम उन्हे विश्वास दिलाते हैं की हम इसका प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा अध्यापकों द्वारा इसका प्रयोग शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।

पंचकूला शिक्षा विभाग हरियाणा से आए हुए संपर्क फाउंडेशन के जोनल हेड अनिल सिंह ने संपर्क के विजन तथा संपर्क की पूरी यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया और यह भी बताया कि हरियाणा राज्य में लगभग 700 एलइडी टीवी संपर्क फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है। जिसका सभी अध्यापकों ने अभिवादन किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुडा ने सम्पर्क फाउंडेशन को बधाई देते हुए प्रत्येक स्कूल में इसके इस्तेमाल करने को सुनिश्चित किया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी संभालका नीलम ने सम्पर्क के कार्य को काफी सराहा और बताया कि यह प्रोग्राम किस तरह से बच्चों के लिए मददगार साबित होगा।

 

कार्यक्रम के अंत में मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत विद्यालय मुखिया प्रतिमा शर्मा ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही सिटी मजिस्ट्रेट का इस बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों का सहृदय धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम के संयोजक रहे संपर्क फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए उन्होंने संपर्क फाउंडेशन द्वारा निपुण हरियाणा के तहत शिक्षा को बेहतर बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने का पूरा प्रबंध विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राम मेहर ने किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook