Samay Raina की मुश्किलें बढ़ीं! साइबर सेल के सामने पेश न होने पर भेजा गया दूसरा समन

0
86
Samay Raina की मुश्किलें बढ़ीं! साइबर सेल के सामने पेश न होने पर भेजा गया दूसरा समन

आज समाज, नई दिल्ली: Samay Raina: कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें पेश होने के लिए दूसरा समन भेज दिया है।

बता दें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को पहले समन के तहत 17 मार्च तक पेश होने के लिए कहा था। लेकिन समय रैना इस तारीख पर पेश नहीं हुए। इसके बाद साइबर सेल ने 19 मार्च को पेश होने के लिए उन्हें दूसरा समन जारी कर दिया है।

समय रैना ने सोशल मीडिया से बना ली दूरी

विवाद के बाद से समय रैना ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। हालांकि, इस मुद्दे पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। समय रैना ने कहा था कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड्स हटा दिए हैं।

बार-बार समन नजरअंदाज

समय रैना के खिलाफ मामला गंभीर होता जा रहा है क्योंकि वह अब तक इस मामले में साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए हैं। एजेंसी का कहना है कि समय रैना के बयान दर्ज करना जांच के लिए जरूरी है और उनके बार-बार समन को नजरअंदाज करने से मामला और उलझ सकता है।

इस विवाद का असर समय रैना के प्रोफेशनल करियर पर भी पड़ रहा है। विवाद के चलते दिल्ली में होने वाले उनके लाइव शोज रद्द कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समय रैना के 21 मार्च और 23 मार्च को दिल्ली के तलकटोरा स्टेडियम में शो होने वाले थे,

लेकिन विवाद के कारण उन्हें चार दिन पहले ही कैंसिल कर दिया गया। दिल्ली में समय रैना के फैंस इस फैसले से काफी निराश हैं। उनके शो के टिकट पहले ही बिक चुके थे और अब शो कैंसिल होने के कारण ऑर्गनाइजर्स को रिफंड भी करना पड़ेगा।