आज समाज, नई दिल्ली: Samay Raina: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना मुश्किलें में फंसते नजर आ रहे हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान के बाद बढ़ते बवाल के बीच महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को अब एक और समन भेजा है।

जानें पूरा मामला

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर भद्दा कमेंट किया था, जिससे सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली। बढ़ते विवाद के बाद समय रैना, रणवीर और अन्य लोगों मामला दर्ज किया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया और यूट्यूब सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही।

फिलहाल समय रैना अमेरिका और कनाडा टूर पर

समय फिलहाल अमेरिका और कनाडा टूर पर हैं और 17 मार्च से पहले भारत लौटने की संभावना नहीं है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज कराने की अपील की थी, जिसे महाराष्ट्र साइबर सेल ने खारिज कर दिया।

अब देखना होगा कि समय भारत लौटकर समन का कैसे जवाब देते हैं। हाल ही में समय रैना ने कनाडा के अपने लाइव शो में इस विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और कहा -“अभी समय खराब चल रहा है, लेकिन याद रखना, मैं समय हूं!”