आज समाज, नई दिल्ली: Samay Raina Videos: कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट विवादों में बुरी तरह फंस चुका है। हाल ही में आए एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया के एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी, जिसके बाद अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।
समय रैना ने तोड़ी चुप्पी
बढ़ते विवादों से परेशान होकर समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी एपिसोड हटा दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,”जो कुछ भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं। मैं पूरी तरह जांच में सहयोग करूंगा।”
FIR दर्ज, कई सेलेब्स ने जताई नाराज़गी
इस विवाद के चलते समय रैना, रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मुखीजा समेत कई लोगों पर पुलिस शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछा, जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई।
मुंबई पुलिस ने 30 से 40 लोगों को समन भेजा, वहीं महिला आयोग ने भी एक्शन लिया। गायक बी प्राक ने भी शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, क्योंकि कंटेंट में पेरेंट्स और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं।
शो स्क्रिप्टेड नहीं था – अपूर्व और आशीष की सफाई
बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने बयान दर्ज कराते हुए अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी ने कहा कि – “इंडियाज गॉट लेटेंट कोई स्क्रिप्टेड शो नहीं था। जजों और कंटेस्टेंट को खुलकर बात करने की छूट थी।” “शो में शामिल होने के लिए किसी को भुगतान नहीं किया गया था।”
यह भी पढ़ें: Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!