Samay Raina को मिल रहा सेलेब्स का सपोर्ट! बादशाह के बाद अब कृष्णा अभिषेक उतरे समर्थन में

0
65
Samay Raina

आज समाज, नई दिल्ली: Samay Raina: इंडियाज गॉट लेटेंट शो के विवाद के बाद समय रैना लगातार चर्चा में हैं। शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया द्वारा किए गए गंदे कमेंट के बाद बवाल मच गया। शो के अन्य पैनलिस्टों में अपूर्व मुखीजा (द रिबेल किड), आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह भी शामिल थे।

सोशल मीडिया पर इस बयान की जमकर आलोचना हुई और रणवीर व समय रैना के खिलाफ पुलिस में शिकायतें भी दर्ज की गईं। बढ़ते विवाद को देखते हुए समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। इस विवाद के बीच कई सेलेब्स समय रैना के खिलाफ नजर आते तो कई उनके समर्थन में उतर आए हैं।

कृष्णा अभिषेक उतरे समर्थन में

पहले मशहूर रैपर बादशाह ने अपने लाइव शो में समय रैना का समर्थन किया था, और अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी उनके पक्ष में बयान दिया है। इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, “समय रैना एक बेहद प्यारे और अच्छे इंसान हैं। उनका रोस्ट करने का तरीका अलग है, लेकिन वह सभी का सम्मान करते हैं। गाली-गलौच भले ही हो, मगर उनके अपने अलग दर्शक हैं, और वह यह सब जानबूझकर नहीं करते।”

कृष्णा ने यह भी खुलासा किया कि समय ने उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट शो में इनवाइट किया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं जा सके। उन्होंने कहा, “मुझे समय का शो पसंद है और अगर मौका मिलेगा, तो मैं जरूर उनके शो में जाऊंगा।”

समय रैना ने कही ये बड़ी बात

विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “जो कुछ हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए मुश्किल है। मेरा मकसद सिर्फ हंसाना था। । मैंने अपने चैनल से सभी एपिसोड हटा दिए हैं और मैं पूरी तरह से जांच में सहयोग करूंगा।”