अशोक शर्मा, समालखा :
रविवार को श्याम बाबा की पैदल ध्वज यात्रा मुख्य अतिथि नवीन जैन की अगुवाई में निकाली गई जो कि समालखा से चुलकाना धाम पहुंची। इस यात्रा में सैंकड़ो महिला एंव पुरुषों ने भाग लिया।यात्रा का स्वागत सरपंच मदन शर्मा, अमित भगत, राकेश गर्ग, सावन मितल, सोनू शर्मा छादिया, मनजीत छोककर, हवासिंह पुजारी, बिजी पंडित, बली छोककर ओर विपिन मित्तल ने किया।
गौरतलब है कि श्री श्याम बालाजी उपासना मंडल रोहतक हर महीने बाबा की रोहतक से चुलकाना धाम की ध्वज यात्रा का आयोजन करती है। बाबा के भक्त श्याम बाबा चुलकाना वाले के भजनों पर नाचते हुए धर्म नगरी में प्रवेश करते हैं और श्री श्याम बाबा चुलकाना वाले के चरणों में ध्वज अर्पित हैं।आज की इस पैदल यात्रा में महिलाओं की संख्या अधिक रही।सोनू शर्मा ने बताया कि श्री श्याम बाबा का सबसे प्राचीन मंदिर इस भारतवर्ष में ऐतिहासिक नगरी चुलकाना धाम की पावन धरा पर बना था।
इस पावन स्थली पर वीर बर्बरीक महा बलशाली योद्धा का शीश का दान भगवान श्री कृष्ण ने लिया था। तपोभूमि चुलकाना धाम में लाखों भक्त हर महीने चुलकाना धाम की पावन यात्रा करते हैं और अपने जीवन को सफल बनाते हैं।इस अवसर पर मदन शर्मा,मनमोहन धारीवाल, हवासिंह पुजारी,अमित भगत,भूषण नंबरदार, दीपक,महेश कातियाल,मनोज गर्ग,रवि नागपाल, मनजीत छोककर,अनिल जैन,मोंटी सहगल, बजरंग गोयल,मास्टर राममेहर,विपिन मित्तल सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।