Allegations Of Not Giving Information To RTI Activist : आरटीआई के तहत सूचना न देने पर समालखा नगर पालिका सचिव व एसपीआईओ चंडीगढ़ तलब

0
99
Allegations Of Not Giving Information To RTI Activist

Aaj Samaj (आज समाज),Allegations Of Not Giving Information To RTI Activist, पानीपत : आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना न देने के आरोप में समालखा नगर पालिका सचिव व एसपीआईओ को चंडीगढ़ तलब किया है। जिसको लेकर नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है इस बारे जानकारी देते हुए शहर की बाल्मीकी बस्ती निवासी आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट ने बताया की उन्होने दिनांक 3 जुलाई.2023 को नगरपालिका समालखा मे एक आरटीआई दाखिल कर चार मुख्य बिन्दुओ पर सूचना मांगी थी जिसमें समालखा पालिका मे लगाए गए ओपरटेर व शमशान घाट समालखा के पास हुए नाले का नवीनीकरण व वार्ड 8 मे हुए विकास कार्यो से सम्बन्धित थी लेकिन पालिका समालखा ने इसका जानबूझकर कोई जवाब नहीं दिया।

 

इसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता रोहित लाहोट ने 28 अगस्त.2023 को इसकी प्रथम अपील की लेकिन समालखा नगर पालिका ने भ्रष्टाचार की पोल खुलने की आशंका के चलते जानबूझकर सूचना को दबाए रखा लेकिन उनकी कार्रवाई जारी रही। आरटीआई कार्यकर्ता ने 6 अक्टूबर 2023 को चंडीगढ़ राज्य सूचना आयोग मे इसकी द्वितीय अपील की जिस पर आयोग ने कारवाई करते हुए पालिका सचिव ओर एसपीआईओ को व्यक्तिगत रूप से दिनांक 22 अगस्त.2024 को नोटिस भेजकर तलब किया है ओर जवाब मांगा गया है।

 

आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया नगरपालिका समालखा से सूचना मिलने के बाद एक बड़े भ्रष्टाचार की पोल खुलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका पर बार-बार भ्रष्टाचारके आरोप लगते रहे हैं। नगर पालिका में कार्य करवाने आए लोगों के समय पर काम नहीं हो पा रहे। एनडीसी को लेकर कई महीने तक उपभोक्ता धक्के खाकर परेशान हो चुके हैं। ऐसे हालात समालखा नगर पालिका में हो रहे हैं। शहर की नगरपालिका राम भरोसे चल रही है। वही इस संबंध में नगर पालिका सचिव से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। दरअसल सचिव द्वारा कभी भी फोन करने पर रिसीव नहीं कर रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook