युवा और अनुभव मिलेगा तो जीत इनेलो की होगी- कांता चौटाला

0
241
युवा और अनुभव मिलेगा तो जीत इनेलो की होगी- कांता चौटाला
युवा और अनुभव मिलेगा तो जीत इनेलो की होगी- कांता चौटाला
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। उमेश गोल्डी खट्टर युवा हैं और उनके पिता इनेलो के शहरी अध्यक्ष लेखराज खट्टर के पास अनुभव है। युवा और अनुभव दोनों मिलेंगे तो समालखा नगरपालिका का चेयरमैन पद इनेलो जीतेगी। उक्त बातें ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला ने रविवार को गोल्डी खट्टर के चुनावी कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि गत नगरपालिका भ्रष्टाचार से लिप्त रही। एक दिन में बदलाव नहीं होता लेकिन गोल्डी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए एक स्वच्छ शासन देगा।

 

 

युवा और अनुभव मिलेगा तो जीत इनेलो की होगी- कांता चौटाला
युवा और अनुभव मिलेगा तो जीत इनेलो की होगी- कांता चौटाला

गोल्डी को वोट देने की अपील

शहर में काफी समस्याएं हैं। जिसमें शहर की मुख्य  समस्या सीवरेज और निकासी की है। शहर में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। माता-बहनों को शौचालय नहीं होने से समस्या होती है। उन्होंने जनता से गोल्डी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वो आपके साथ हर समय खड़ा रहेगा और समस्याओं को दूर भी करेगा। इस अवसर पर महिला सेल की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी, प्रेमलत्ता, मनोज जौरासी, डा. राजपाल खट्टर, कुलदीप राठी, रणधीर जांगड़ा, कृष्ण दिवाना, राजेश झट्टीपुर, सुरेश करहंस, विजय पटवारी, योगेश खट्टर, प्रीतम खट्टर, मदन चौपड़ा, पुनीत आदि मौजूद रहे।