Samalkha MLA Dharam Singh Chhokar के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

0
497
Samalkha MLA Dharam Singh Chhokar
Samalkha MLA Dharam Singh Chhokar
  • तीन दिन की छापेमारी के बाद बड़ी कार्रवाई
  • विधायक के समर्थकों में ईडी की कार्रवाई से रोष
Aaj Samaj (आज समाज), Samalkha MLA Dharam Singh Chhokar,पानीपत : ईडी ने मंगलवार को विधायक धर्म सिंह छोकर के गुरुग्राम और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर पर ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहिरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ईडी ने सीज किया। ईडी ने मंगलवार को विधायक धर्म सिंह छोकर के गुरुग्राम और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। यह रेड 3 दिन तक चली थी। इसमें ईडी को काफी सबूत मिले थे। हालांकि समालखा स्थित मकान पर ईडी को कुछ हाथ नहीं लगा था, लेकिन गुरुग्राम स्थित कोठी पर कई गाड़ियों को जब्त कर लिया था। ईडी की रेड की सूचना के बाद विधायक धर्म सिंह छोकर और उनका बेटा सिकंदर फरार चल रहे हैं। ईडी के मुकदमा दर्ज करने के बाद विधायक और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इधर विधायक के समर्थकों में ईडी की कार्रवाई से रोष है।

यह भी पढ़ें : Emerald Head Conference : नांगल चौधरी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabhashree : धर्म के बिना शासन नहीं चल सकता

Connect With Us: Twitter Facebook