समालखा: हवन और गोसेवा के साथ जन्माष्टमी पर्व संपन्न

0
491
अशोक शर्मा, समालखा:
कान्हा गोवंश रक्षा उपचार एवम् कल्याण संस्था समालखा के सदस्यों ने मिलकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बाबा लकीसर चुलकाना धाम में हवन-यज्ञ किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम में गऊ-तस्करो के साथ मुठभेड़ में घायल हुए गौभक्त भाई राजबीर भोकन और सुनील रावत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।गौ भक्त प्रदीप भापरा ने कहा कि गौ माता के दर्शन से पाप नष्ट होते हैं।उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण ने गाय को अपना शरीर बताया,समुन्द्र मंथन से गौ माता कामधेनु के रूप में प्रकट हुई थी।उन्हीं की समस्त गोमाता संतति हैं।प्राचीन काल में हमारे प्रमुख सप्तऋषियों ने गाय का पालन किया था।गौ माता के दर्शन तथा पंचगव्य दूध,दही,गोबर,गोमूत्र का सेवन करने से अनेक रोग नष्ट होते हैं,तथा जन्म जन्मांतर के पाप भी नष्ट होते हैं।इससे पहले बाबा लकीसर चुलकाना धाम में पंडित अमित पूजारी,मनीष पूजारी के नेतृत्व में सभी गौभक्तों ने हवन-यज्ञ में आहुति दी।इस अवसर पर भगवत वशिष्ठ बिहोली,मनीष,रवि चहल,प्रिंस वर्मा,लवीष पांचाल,रिंकू वर्मा,निखिल,रामफल पांचाल, गुलशन चुलकाना,प्रदीप भापरा मोजूद रहे।
दूसरी और भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत कौशिक ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोवंश उपचार एवं कल्याण संस्था समालखा के सदस्यों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी जसदेव हल्दाना,मोनू,मनोज,नरेश,नरेंद्र शर्मा,जगबीर रावल,प्रमोद,संदीप,सिद्धार्थ एवं प्रदीप भापरा मौजूद रहे।