समालखा: पाईट कालेज में, सिमरन मिस और दिग्विजय बने मिस्टर फेयरवेल

0
364
अशोक शर्मा, समालखा:
पाईट कॉलेज में मैनेजमेंट विभाग के बीबीए फाइनल ईयर के विधार्थियो के लिए जूनियर्स द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सिमरन छाबड़ा को मिस फेयरवेल,दिग्विजय को मिस्टर फेयरवेल, इशिका को मिस पर्सनॅलिटी, पारस को मिस्टर पर्सनालिटी गीता को मिस इवनिंग और शिवम को मिस्टर इवनिंग का खिताब दिया गया।
मेंबर सेक्रेटरी सुरेश तायल, वाईस चेयरमैन राकेश तायल, मेंबर बीओजी शुभम तायल, डायरेक्टर शक्ति कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ बीबीशर्मा, जन संपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया, विभागाध्यक्ष अतुल गौतम ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यकम की शुरुआत की। कार्यक्रम में बीबीए के 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। सेक्रेट्री सुरेश तायल व राकेश तायल ने विधार्थियो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने इस शानदार पार्टी के लिए अपने शिक्षकों,मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।विधार्थियो ने भंगड़ा भी किया और कई तरह की गेम्स का भी आयोजन किया। इस अवसर पर मंच संचालक तरुण मिगलानी ने विद्यार्थियों और टीचर्स के लिए अलग अलग तरह की गेम भी खिलवाए।