अशोक शर्मा, समालखा:
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दयानंद पंवार ने बताया कि गांव के जोहड़ो की सफाई,खुदाई न होने एवं गन्दे पानी की निकास का स्थाई समाधान नहीं होने के कारण ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है।
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन गांव कमेटी की अगुवाई में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री,सांसद संजय भाटिया के नाम ज्ञापन भेजा।मांग पत्र कार्यकारी सरपंच पति अनिल को सोंपते हुए सैंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन राज्य सचिव सुनील दत्त और खेत मजदूर यूनियन जिला सचिव ओमपाल ने कहा गांव पट्टीकलियाणा के जोहड़ो की दयनीय एवं भयावह स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए जोहड़ो की सफाई,खुदाई एवं गन्दे पानी की निकासी के स्थाई समाधान की मांग की है। उन्होनें कहा स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्राओं,खिलाड़ियों, किसानों,मजदूरों, बहुतायत ग्रामीणों को गन्दे पानी में से होकर जाना पड़ता है। यहां तक कि मुर्दे को श्मशान भूमि तक ले जाने के लिए भी गन्दे पानी भरे रास्ते से लेकर जाने को मजबूर हैं। इस अवसर पर एडवोकेट दयानंद पंवार,जिला सचिव ओमपाल,कमलेश,रोशन लाल जांगिड़ गांव कमेटी सचिव,राज्य सचिव सुनील दत्त,सतबीर टेलर,प्रेम चंद,बलजीत सिंह, बिरम सिंह, मुकेश चौहान, प्रमोद छौक्कर, नरेंद्र पांचाल,राजबीर, पं मोहन लाल, सतबीर पंडित, जनेश्वर छौक्कर, सरपंच पति अनिल, मन्नू,पंकज, सुमित,घीसा राम, रमेश पांचाल,पुरुषोत्तम नाथ, कैप्टन राजेन्द्र, चमनलाल, धर्मपाल, सतीश नाथ, कर्मबीर बाल्मिकी, हवासिंह, सतबीर पंवार, पाला, रामफल, सन्नी छौक्कर आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.