समालखा: मनाया जन्माष्टमी पर्व

0
694
अशोक शर्मा, समालखा:
डीऐवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ सपना गुप्ता ने निभाई। कोऑर्डिनेटर श्री कुलिस नंदवानी,कविता नागपाल,रचना नागपाल तथा एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर शमिता ने फूलों का गुलदस्ता भेंट करके डॉक्टर सपना गुप्ता का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर एलकेजी से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य डॉ सपना गुप्ता ने कहा कि सभी छात्रों तथा अध्यापकों ने बहुत ही कम समय में इसकी बहुत अच्छी तैयारी करके कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद करती हूं। इस अवसर पर मैं आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं भी देती हूं।